श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा हुई रवाना | Shri jain swetamber social group federation ke tatwadhan main

श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा हुई रवाना

श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा हुई रवाना

ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित यात्रा संयोजक को का जावरा श्री संघ ने किया बहू मान

अवंतीका नगरी उज्जैन से यात्रा का हुआ श्री गणेश

श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा हुई रवाना

झाबुआ (हैदर भाई कल्यानपुरा वाला) - श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन  उज्जैन के तत्वाधान में श्री नाकोडा तीर्थ की पांच दिवसीय यात्रा का आयोजन दिनांक 13/9/2019 को अवंतिका नगरी उज्जैन से तीन बसों के साथ करीब 230 यात्रियों के साथ यात्रा का श्रीगणेश किया गया यात्रा की एक बस जावरा पहुंची जहां जावरा श्री संघ ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं यात्रा संयोजको का  माला एवं  केसर  पैकेट भेज कर  बहुमान किया।  जिसके बाद  यात्रा  जावरा से चलकर  मंदसौर के समीपस्थ  वही पारसनाथ  पहुंची जहां  समस्त भक्तों ने  पार्श्वनाथ भगवान  के दर्शन वंदन किए।  तत्पश्चात यात्रा  करेड़ा पारसनाथ , खेतलाजी होते हुए  नागेश्वर पारसनाथ धाम  राजस्थान  पहुंची । यात्रा में समस्त बसों में भक्तों द्वारा प्रभु भक्ति एवं कई धार्मिक आयोजन एवं गतिविधियां कि जिसमें समस्त भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post