शहर मे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, नदी-नाले और तालाब फिर आए उफान पर
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर में एक बार फिर तेज बारिष का क्रम बुधवार रात से आरंभ हो गया है, जो गुरूवार को शाम तक अनवरत जारी रहा। लगातार बारिष के कारण शहर से गुजरने वाली अनास नदी का पानी उफान पर है तो बहादुर सागर तालाब भी लबेरज होकर उसका पानी पुलिया पर से जोरो से बह रहा है। नाले भी बारिश से पूरी तरह से भरकर उनका पानी सड़कों पर जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रहीं है। वहीं लगातार बारिश को देखते हुए जिले के कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा 14 सितंबर, शनिवार के जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाष घोषित किया गया है।
ज्ञातव्य रहे है कि मौसम अनुसंधान केंद्र भोपाल द्वारा इन दिनों मप्र के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश वाले जिले, अत्यधिक बारिश वाले एवं तेज बारिष वाले जिलों का अलग-अलग चयन कर संबंधितों जिलों के प्रषासन को व्यापक व्यवस्था हेतु सूचित किया है। वहीं इसी क्रम में झाबुआ में भी बुधवार रात से तेज बारिष का दौर शुरू हो गया है। 12 सितंबर बुधवार को अनंत चतुर्दषी होने से एक ओर जहां शहर में झांकियां एवं चल समारोह निकल रहे थे, तो इस बीच तेज बारिष का क्रम आरंभ हो जाने से आयोजको को सीधे ही गणेशजी प्रतिमाओं को वाहन से रंगपुरा अनास नदी ले जाकर प्रतिमा विसर्जन किया। यह बारिश का क्रम बुधवार रातभर जारी रहां। 13 सितंबर, गुरूवार को भी अलसुबह जब लोग उठे तो उन्हें बारिष के दीदार हुए। गुरूवार को अलसुबह से लेकर देर शाम तक सत्त कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिष होती रहीं।
Tags
jhabua