शोभा यात्रा के साथ कल घर घर विराजेगे गणेश जी
थांदला (कादर शेख) - सहित आदिवासी अंचल में भी गणेश उत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल तैयार हो गया है । नगर के विभिन्न स्थानों पर जगमगाती विद्युत रोशनी से सजे पांडाल सजने लगे है तथा अंतिम चरण की तैयारियां पूर्ण की जा रही है । डीजे , ढोल ताशे व नृत्य के साथ मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश नगर के पांडालों में भी पहुंचने लगे है।
वही नगर के गणेश मंदिर पर कल विशेष पूजा अर्चना की जायेगी मूर्ति मुख्य यजमान के रूप में डॉ महेंद्र उपाध्याय के निवास से गणेश जी की प्रतिमा की शोभा यात्रा नगर में होती हुई गणेश मंदिर पर महा आरती के साथ सवा क्विटल लडुओ का भोग लगाया जाएगा साथ ही पिपलीचौराहा,राजपुरा, जवाहर मार्ग,सजंय कालोनी,ऋतुराज कालोनी , गणेश मित्र मण्डल द्वारा भी इस उत्सव की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है । प्रतिमा की स्थापना से पूर्व दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर जिसमें इस उत्सव के तहत महाआरती, छप्पनभोग, नृत्य प्रतियोगिता व बच्चों के खेल सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । ज्ञात हो कि पिपली गणेश मण्डल नगर के प्रमुख गणेश मण्डलों में से एक है जो शानदार गरबा व डांडिया रास के लिए आज भी प्रसिद्ध है यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अब पूर्व की भांति रौनक़ छाने लगी है । यहां आयोजित होने वाले गणेश उत्सव को लेकर बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी अपार उत्साह का माहौल बना हुआ है औऱ आज से गणेश उत्सव के भक्तिभाव पूर्ण आयोजन शुरू हो जाएंगे।
Tags
jhabua
