हरतालिका तीज पर रखा महिलाओं सहित कुवारी लड़कियों ने निर्जल व्रत
हर्षोल्लास के साथ कि माता गोरी व भगवान शिव की की पूजा
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में सुहागन महिलाओं व कुंवारी युवतियों ने हरतालिका तीज के निर्जल व्रत को रखते हुए मांता गोरी व भगवान शिव की पूजा अर्चना कर तीज पर्व को भारी आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
व्रतधारी महिलाओं ने मां पार्वती की पूजा कर श्रंगार के लिए सुहागिन के श्रृंगार की सभी चीजें चढ़ाई। वही भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर बेल पत्र,धतूरा,जनैव नारियल,फूल आदि अर्पित करते हुए हरतालिका व्रत की कथा का वाचन करते हुए सभी महिलाओं को श्रवण कराया गया।
श्रीमति कीर्ति शुक्ला ने बताया कि हरतालिका तीज के व्रत को सुहागन महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियो ने भी रखा। मान्यता है कि इस व्रत को करने से कुंवारी लड़कियों को मन चाहे वर की प्राप्ति होती है,वहीं सुहागन महिलाओं को माता पार्वती से सदा सुहागन रहने का वरदान मिलता है। वही श्रीमति भारती शर्मा ने पूजा व व्रत कथा का महत्व बताया।
व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला है।
Tags
dhar-nimad
