हरतालिका व्रत धूमधाम से मनाया | Hartalika vrat dhoom dham se manaya

हरतालिका व्रत धूमधाम से मनाया

हरतालिका व्रत धूमधाम से मनाया

थांदला (कादर शेख) - थांदला नगर में हरतालिका  व्रत बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रातः से ही महिलाए सज धज कर मंदिरों में पूजा अर्चना करने लगी हुई थी नगर में अति प्राचीन गणेश मंदिर पर महिलाओं ने अपने पति के लिए निराहार व्रत रख कर  पूजा अर्चना कर कई महिलाओं ने व्रत का उद्यापन कर यज्ञ कर आहुति दे कर अपने व्रत को पूरा कर पाचो पहर की पूजा कर रात्री में जागरण कर भगवान भोलेनाथ को अपने  परिवार को स्वस्थ रहने व् जीवन  को सम्रद्ध बना ने की कामना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post