शिक्षक शिक्षा जगत की नींंव होता है - वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना | Shikshak shiksha jagat ki ninv hota hai

शिक्षक शिक्षा जगत की नींंव होता है - वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना

शिक्षक शिक्षा जगत की नींंव होता है - वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने जिले के 6 सेवाभावी और समर्पित शिक्षकों का किया सम्मान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के पेलेस गार्डन पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा 5 सितंबर, गुरूवार रात्रि 8.30 बजे से षिक्षक दिवस के अवसर पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में आसरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों में वरिष्ठ डॉ. केके त्रिवेदी, यशवंत भंडारी, राजेष नागर, उमंग सक्सेना एवं श्रीमती किरण शर्मा उपस्थित थी। समारोह में जिले के 6 सेवाभावी शिक्षकों का शाल ओढाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर भावभरा सम्मान हुआ।

शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वजलन कर हुआ। अतिथियां का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारियों में सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चौहान, वरिष्ठ सदस्यों में डॉ. पीके पाठक, नटवरलाल सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, राजकुमार पाटीदार एवं महिलाओं में श्रीमती सुषीला भट्ट, कुंता सोनी, पवित्रा भावसार आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने देते हुए षिक्षक दिवस के महत्व को प्रतिपादित किया। बाद अपने उद्बोधन में डॉ. केके त्रिवेदी न डॉ. राधा-कृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाष डालते हुए षिक्षकों के इतिहास से परिचय करवाया। रोटरी क्लब ‘मेन’ के वरिष्ठ रोटेरियन एवं आसरा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य उमंग सक्सेना ने षिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को नमन किया। साथ ही कहा कि जिस तरह से जीवन में हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या आवष्यक है, उसी तरह गुरू भी महत्वपूर्ण होता है। शिक्षक षिक्षा जगत की नींव होता है। श्रीमती किरण शर्मा ने बताया कि वह स्वय भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़ी होकर षिक्षकों से उनका करीब का नाता रहा है।

इन 6 शिक्षकों का किया गया सम्मान

सम्मान समारोह में जिले के 6 शिक्षकों में शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलिया के प्रधान अध्यापक पं. राजकुमार देवल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय डूंडका के संस्था प्रधान रूपेन्द्र राठौड़, शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज झाबुआ के सुदामा खंगेरबम, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिटोल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालकृष्ण नागर, महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय नवागांव के संचालक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विक्रमसिंह कुषवाह तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना के संस्था प्रधान बृजकिषोरसिंह सिकरवार का सम्मान उनके स्कूलों में श्रेष्ठ अध्यापन कार्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने पर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post