दिव्यांग बच्चों के बीच उनके शिक्षकों का हुआ सम्मान | Divyang bachchon ke bich unke shikshako ka hua samman

दिव्यांग बच्चों के बीच उनके शिक्षकों का हुआ सम्मान, जिला विकलांग पुर्नवास केंंद्र में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

दिव्यांग बच्चों के बीच उनके शिक्षकों का हुआ सम्मान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पेरेंट्स सोसायटी फॉर द वेलफेयर ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी द्वारा स्थानीय जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं पेरेंट्स सोसायटी के अध्यक्ष यशवंत भंडारी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों, अभिभावकों और दिव्यांग बच्चों ने किया। प्रारंभ में पेरेंट्स सोसायटी के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं विकलांग केंद्र में संचालन में आ रहीं परेषानियों से अवगत करवाया तथा प्रगति बताई कि यहां पर केंद्र एवं छात्रावास के संचालन हेतु अनुदान राषि नहीं उपलब्ध नहीं करवाने से काफी परेषानी आ रहीं है। जिस पर डॉ. विक्रांत भूरिया ने कार्यक्रम स्थल से ही जिला षिक्षा केंद्र के अधिकारियों को दूरभाष पर बात कर छात्रावास की अनुदान राषि संबंधी आवष्यक कार्रवाई तत्काल पूर्ण कर उपलब्ध करवाने एवं आगामी समय में छात्रावासों को निर्धारित समय से राषि देने हेतु निर्देष प्रदान दिए।

विकलांग केंद्र के बच्चों की मुस्कान और अनुशासन काफी अच्छा है

बाद अपने उद्बोधन में डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अपने परिवार के बीच आया हूॅ। मैने व्यक्तिगत तौर पर देखा एवं महसूस किया है कि साधारण व्यक्तियों की देखभाल उतनी अच्छी तरीके से नहीं हो रहीं है, जितने अच्छे तरीके से तरीकों से आप दिव्यांग बच्चों की सेवा कर रहे है। यहां के बच्चों की मुस्कान और अनुषासन काफी अच्छा है। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के प्रबंधक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post