शिक्षक प्रदीप द्विवेदी को सम्मान पूर्वक नम आंखों से दी विदाई | Shikshak pradeep dvivedi ko samman purvak nam ankho se di vidai

शिक्षक प्रदीप द्विवेदी को सम्मान पूर्वक नम आंखों से दी विदाई


भानपुरा (सुनील माली) - भानपुरा क्षेत्र के गांव पीपल्दा में समस्त ग्रामवासियों ओर गांव के युवाओ ने शा. प्रा.विद्यालय पीपल्दा के शिक्षक प्रदीप जी द्विवेदी का विदाई समारोह बहुत ही गरिमामय ओर सम्मान पूर्वक मनाया गया ।आपको बता दे कि सम्मानिय शिक्षक श्रीप्रदीप जी द्विवेदी भानपुरा के पीपल्दा गांव के शा.प्रा.विद्यालय में अपनी सेवाएं पिछले नो वर्षो से दे रहे थे।वहां रहते हुए उन्होंने विद्यालय ओर बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किये।साथ ही साथ गांव वालों ,युवा वर्ग और बच्चो के बीच एक पारिवारिक रिश्ता कायम कर लोगो के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली।

अब नो वर्षो के बाद अब प्रदीप जी सर का स्थानांतरण दूसरी जगह होने से गांव के लोगो व विद्यालय के बच्चो ने उनका भव्य विदाई समारोह रखा जिसमे श्री द्विवेदी जी को पुष्प माला पहनाकर व शाल श्री फल, उपहार भेट कर पूरे गांव के बडे बुजुर्ग, युवा साथी,बच्चे माताएं बहने सभी ने उनको नम आंखों से विदाई दी।

इस मौके पर पीपल्दा गांव के सरपंच बगदीराम जी, गांव के युवासाथी लक्ष्मण बैरागी ,विक्रम मीणा ,प्रेम मीणा,बालाराम गायरी नीलेश मीणा, भानपुरा क्षेत्र के शिक्षकगण सर भारमल गौड़ ,प्रमोद धाकड़ सर, हेमन्त जी शर्मा व चिकला गांव के युवा साथी भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post