सर्पदंश से 50 वर्षीय महिला की मौत | Sarp dansh se 40 varshiy mahila ki mout

सर्पदंश से 50 वर्षीय महिला की मौत

सर्पदंश से 50 वर्षीय महिला की मौत

रायपुरिया (मनीष कुमट) - कल शाम रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव काजबी मैं एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार भूरिया फलिया मैं रहने वाली दीतू बाई पति घमजी उम्र 50 वर्ष अपने खेत पर गई थी वहां से लकड़ी के ढेर से जलाने के लिए अपने घर जा रही थी ढेर के अंदर से महिला को जहरीले सांप ने डस लिया घर आते-आते घर पर मौत हो गई। घटना की जानकारी रायपुरिया पुलिस थाना को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची महिला का पीएम आज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post