शिक्षकों का शॉल-श्रीफल से सम्मान कहीं तिलक लगाकर भी किया सम्मान | Shikshak ka shal shrifal se samman

शिक्षकों का शॉल-श्रीफल से सम्मान कहीं तिलक लगाकर भी किया सम्मान

शिक्षकों का शॉल-श्रीफल से सम्मान कहीं तिलक लगाकर भी किया सम्मान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल गौरव पब्लिक स्कूल पटेल पब्लिक स्कूल शिव पार्वती स्कूल न्यू पटेल पब्लिक स्कूल लकी कॉन्वेंट न्यू सेंट फ्रांसिस स्कूल सेंट फ्रांसिस स्कूल न्यू जीनियस स्कूल वैश्णवी पब्लिक स्कूल श्रीनाथ कॉलोनी आदि विद्यालयों में  शिक्षक दिवस मनाया गया तिलक लगाकर गुलाब का फूल देकर शिक्षकों को सम्मानित किया ।चिनार पार्क कॉलोनी में शिक्षक दिवस के अवसर पर गणेश मंडल एवं कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने कॉलोनी में रहने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया ,शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ,वहां उपस्थित सभी लोगो को शिक्षक की महत्व एवं गुणवत्ता के बारे में अपने अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया ,शिक्षको में डॉ. विनोद तिवारी  प्राचार्य भावना शर्मा सरिता राने सरिता गावंडे वीरेंद्र पटेल लाल बिहारी सेन का स्वागत गुलदस्ता एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित  किया गया गयाकॉलोनी में रहने वाले अध्ययनरत बालको एवं बालिकाओं को भी प्रोत्साहन स्वरूप  पुरस्कृत किया गया उन्हें कड़ी मेहनत कर अपनी अपनी कक्षाओं में अच्छे अंक लाने को प्रेरित किया गया ,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्रा ने बताया इस अवसर पर प्रमोद शर्मा आशीष शुक्ला प्रीतम मेवाड़ा जी एस देशमुखहेमंत पटेल संजीव भार्गव ललित लोववंशी,  शैलेंद्र राजपूत , अमित श्रीवास्तव राजा रेड्डी  मंगलदास पाटिल , लोकेश राखोनडे और  रमन, आनंद, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post