रेत माफियों ने मंदिर के पुजारी और रहवासियों पर किया हमला, तीन घायल
मुरैना (संजय दीक्षित) - रेत माफियाओं के लोगों ने शिव नगर में रहने वाले बस्ती में पथराव किया और विरोध करने पर सरिया लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक को बचाने आई उसकी वृद्ध मां और काली माता मंदिर का भगत भी घायल हुआ है। घटना से आक्रोशित बस्ती के लोगों ने गुरुवार को हाइवे जाम कर दिया। बस्ती में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की स्पीड कम करने के लिए कहां गया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर आए लोगों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। मंदिर के पुजारी पिंकू पुत्र जोर सिंह तोमर ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वालों से कहा कि स्पीड कम करके चलाया करो सड़क पर गिट्टी अभी डलवाई है। यहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली मत निकाला करो। सड़क खुद जाएगी। तभी बस्ती के लोग भी आए। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलते हैं तुम लोग तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली मत निकाला करो अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।तभी कुछ समय बाद रेत माफियाओं के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से आए और ईट पत्थर भरकर लाए । उन्होंने बस्ती में आकर पथराव शुरू कर दिया और लाठी सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में मंदिर के पुजारी पिंकू व रहवासी पिंटू पुत्र सुल्तान सिंह तोमर उसको बचाने आई उसकी मां लक्ष्मी घायल हो गई। जब आरोपी टिंकू तोमर पर लाठियों से हमला कर रहे थे। तभी उसके ऊपर माँ लेट गई और बच्चे की जान बचा ली नही तो कुछ भी हो सकता था। तभी बस्ती के लोग एकत्रित हुए और आरोपी भाग गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब 12:00 बजे पुराना सेल टैक्स वेरियल हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी, सिविल लाइन टीआई कुशल सिंह भदौरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।सिविल लाइन थाना पुलिस ने काली माता मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर आरोपी ऋषि गुर्जर वाइट हाउस के पास ,राजा गुर्जर निवासी बारह फुटा हनुमान मंदिर के पास ,श्याम वीर गुर्जर निवासी हनुमान मंदिर के पास, भूरा गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
Tags
murena