शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम एवं सेवानिवृत्त गुरु जनों का किया सम्मान
झाबुआ/पिटोल - (अली असगर बोहरा) - कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में महान शिक्षा विद डॉक्टर राधाकृष्णन पल्ली की जयंती पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कन्या हायर सेकेंडरी की बालिकाओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता में अपने अपने विचार रखें और बालिकाओं द्वारा संस्था में एक बड़ी दिवाल घड़ी भेंट की एवं अपने शिक्षकों के सम्मान में अपनी योग्यता अनुसार अपने शिक्षकों को कुछ उपहार दिए इस अवसर पर कन्या हायर सेकेंड्री से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री बाल कृष्ण नगर एवं सहायक शिक्षक श्री डूंगर सिंह कुंडल एवं श्री भंवर सिंह सरता ना का स्कूल स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा संबोधन में का कहा कि जनमानस में देश चेतना का भाव जागृत कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक दिशा प्रदान करने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतीय संस्कृति के संवाहक भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी की जयंती पर हर वर्ष यह शिक्षक दिवस का आयोजन होता है शिक्षक का समाज मैं सर्वोच्च स्थान स्थान होता है वह केवल साक्षर ही नहीं बनाते बल्कि संस्कार भी देते हैं जिससे जीवन को दिशा मिलती है ऐसे उद्गार से बालिकाओं को प्रेरित किया इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्रीमती सविता गुप्ता श्रीमती कविता तिवारी कमलेश बिलवाल आदि सभी शिक्षकों ने अपनी सविता निभाई।
Tags
jhabua