शिक्षक दिवस के अवसर पर गणेश उत्सव में आरती के पश्चात शिक्षकों का किया सम्मान | Shikshak divas ke awsar pr ganesh utsav main arti

शिक्षक दिवस के अवसर पर गणेश उत्सव में आरती के पश्चात शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर गणेश उत्सव में आरती के पश्चात शिक्षकों का किया सम्मान

सोनी मोहल्ले के राजा गणेश उत्सव में हुआ फैंसी ड्रेस का आयोजन

झकनावदा (राकेश लछेटा) - नीम चौक झकनावदा स्थित गणेश उत्सव मैं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री रमेशचंद्र चौरसिया, शिक्षक राकेश मग, एवं साथ ही वरिष्ठ कलमकर शैतानमल कुमट व देवेंद्र बैरागी का  राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, कमल जैन, बबलू राव ,राजू सेठिया ,गोपाल सोनी मुदीत जैन ,अथर्व अरोड़ा, महेंद्र चौहान,  लक्षित भांगू ने तिलक लगाकर  माला व श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया व समस्त उपस्थित अतिथियों से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा गजानन जी महाराज की आरती उतारी गई जिसके बाद समिति द्वारा चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। 

शिक्षक दिवस के अवसर पर गणेश उत्सव में आरती के पश्चात शिक्षकों का किया सम्मान

सोनी मोहल्ले मैं भी चल रहे आयोजन

सोनी मोहल्ले के राजा श्री गजानंद जी महाराज की महाआरती के बाद सोनी मोहल्ले के समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा फैंसी ड्रेस का आयोजन रखा गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल कलाकार वीर शिवाजी ,कालिका माता, भोलेनाथ व मॉर्डन जमाने की कैटरीना कैफ, एशवरया राय आदि हीरोइनों के वेशभूषा में नजर आई। आयोजन का संचालन शिल्पा सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय व्यास,  संदीप राठौर, गोपाल सोनी, अनुराग सोनी, नारायण राठौर,नयन राठौड़,बबु दया, पृथ्वीराज चौहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post