जीवनसिंह पंवार बने माँ अम्बिका नवदुर्गा समिति बामनिया के अध्यक्ष
बामनिया (प्रीतेश जैन) - माताजी मंदिर पर बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसहमिति से सबके लाडले युवा रहदय जीवनसिंह पंवार को नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव समिति चौराहा स्थित माताजी मंदिर बामनिया का अध्यक्ष चुना गया व आनंदकृष्ण गर्ग को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर जी गर्ग, राजेश जी सोनी, प्रतापसिंह सिसोदिया व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
jhabua