गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेड़ावा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
थांदला (कादर शेख) - थांदला से 12 कि.मी की दुरी पर स्तिथ ग्रामीण क्षेत्र की संस्कारित गायत्री पब्लिक हाई स्कूल में शिक्षक दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया गया जिसमे स्कूल संचालक महोदय लखनदासजी बैरागी व् संचालिका महोदय ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई व् बच्चो को इस अवसर पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेणा दी कार्यकर्म का सञ्चालन स्कूली बच्चो ने किया साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म का भी आयोजन हुआ , सर्वप्रथम बच्चो ने अतिथियों व् शिक्षको के सहयोग से सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पूजन करवाया तत पश्चात संचालक महोदयजी व् शिक्षक गणो का पुष्पहार व् तिलक लगाकर स्वगत किया जिसके पश्चात बच्चो के माध्यम से समस्त शिक्षक स्टाफ को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में उपहार दे कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिसमे स्कूल स्टाफ में प्राचार्य टीटू डामोर ,राजेश डामर ,प्रकाश गरवाल ,राकेश कटारा,रीना डामर ,माया पांचाल ,सबीना मवि ,ग्रीष्मा धानक,मनीष भाबोर ,सुरेश मौर्य ,सरिता भूरिया ,राहुल डामोर करण भाबोर ,कलावती भाबोर ,रमिला कटारा आदि उपस्तिथ थे
Tags
jhabua