क्षत्रीय सिर्वी समाज ने आई माताजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई भादवी बीज
रिमझिम बारिश के बीच नाचते गाते निकला चल समारोह
झकनावदा (राकेश लछेटा) - झकनावदा में क्षत्रीय सिर्वी समाज ने श्री आई माताजी के 604 वें जन्मोत्सव को पारम्परीक ढंग से मनाया। आयोजन के पुर्व समस्त समाजजन स्थानीय श्री आई माताजी मंदिर प्रांगण में एकत्रीत हुवे। वहाॅ से श्री आई माताजी की फोटो को रथ में विराजमान कर समाजजनो ने आई माताजी के जयकारो के साथ डांडीया खेलते हुवे नगर भ्रमण करवाया। समस्त महिलाएं व पुरूष अपनी अपनी पारंपरीक वेशभूषा में नजर आये। जिसके बाद उक्त चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे स्थानीय मंदिर प्रांगण पहुॅचा जहाॅ समस्त समाजजनो ने बढ़चढ़ कर आरती व अन्य चढ़ावे लिये। जिसके बाद लाभार्थी परिवार द्वारा आई माताजी की महाआरती उतारी। जिसके बाद समाजजनो द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।
Tags
jhabua