गणेश जी की प्रतिमा का वितरण | Ganesh ji ki pratima ka vitran

गणेश जी की प्रतिमा का वितरण

गणेश जी की प्रतिमा का वितरण

राणापुर (ललित बंधवार) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा गणेश जी की प्रतिमा का वितरण। कल दिनांक 2 -9-2019 को गणेश चतुर्थी का पर्व होने से भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन के निर्देश पर नगर मंडल राणापुर द्वारा नगर मंडल राणापुर कुंदनपुर मंडल एवं ग्रामीण मंडल राणापुर के सभी ग्रामों एवं प्रत्येक मतदान केंद्र पर गणेश स्थापना हेतु गणेश जी की मूर्तियों का वितरण ग्रामीण एवं नगरीय कार्यकर्ताओं को किया गया जिससे कि वे अपने मोहल्ले व मतदान बूथ पर उक्त पर्व धूमधाम से मना सके । ज्ञात रहे कि अंचल में यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ काफी बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है ।विसर्जन के दिन नगर राणापुर में एक स्थान पर समस्त मूर्तियां झांकी के रूप में लायी जाकर जुलूस के रूप में नगर भ्रमण कर विसर्जन किया जाता है ।मूर्तियों के वितरण हेतु तीनों मंडल के मतदान केंद्र से प्रभारियों को बुलाकर मूर्तियों का वितरण किया गया ,मूर्ति वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया मूर्तियों के वितरण हेतु सुबह से ही भाजपा पदाधिकारी गण व्यवस्था में लगे रहे वितरण के दौरान तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक , सुरसिंह हटिला , भंवर बिलवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित बंधवार,  वरिष्ठ भाजपा नेता थावर सिंह भूरिया ,राजेंद्र उपाध्याय ,गोविंद अजनार ,सुभाष भाई जैन ,राधा कृष्ण राठौड़ ,नगर मंडल के महामंत्री दिनेश भाई राठौड़ ,पार्षद दिलीप मकवाना ,धर्मेंद्र गाहरी ,सरपंच गण में राजेश भाई मचार ,सरिया भाई ,मानसिंह भाई गोहिल तथा सुनील ,सोनी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post