घटिया निर्माण की शिकायत को लेकर इंजीनियर ने एफआईआर कराने की दी धमकी | Ghatiya nirman ki shikayat ko lekar engineer ne FIR karane ki di dhamki

घटिया निर्माण की शिकायत को लेकर इंजीनियर ने एफआईआर कराने की दी धमकी


ग्रामीणों ने थाने पहुचकर की शिकायत

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश की बडवाह जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत भोमावाड़ा में किये जा रहे गणगौर घाट के  घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सनावद पुलिस थाने पर शिकायत की है। ग्रामीण केवलराम ने बताया कि गाँम मे पंचायत द्वारा घटिया कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कार्य देख रहे इंजीनियर निलेश रावत से की गई। लेकिन इंजीनियर द्वारा घटिया निर्माण को रोकने की बजाय हम लोगो की झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी गई।जिसको लेकर हम ग्रामीणों द्वारा सनावद पुलिस थाने पहुचकर सम्बंधित इंजीनियर के ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्यवाही की मांग की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस थाने के एसआई सुरेंद्र पंवार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। नियम अनुसार जांच कर  कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post