शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक जयप्रकाश जायसवाल गरीबों का चूस रहा खून | Shashkiy school main padast shikshak garibo ka chus rha khoon

शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक जयप्रकाश जायसवाल गरीबों का चूस रहा खून

शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक जयप्रकाश जायसवाल गरीबों का चूस रहा खून

सिंगरौली (अनिल दुबे) - सिंगरौली जिला के ग्राम पंचायत भाऊखाड़ के सरपंच सविता जायसवाल के पति पप्पू जायसवाल व उनके भाई जयप्रकाश जयसवाल जो शासकीय स्कूल में शिक्षक है यह सभी मिलकर सरकार द्वारा जारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं शिक्षक को गुरू और भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब वहीं गुरु गरीबों का खून चुसने में लग जाये तो क्या कहेंगे ऐसे में जयप्रकाश जायसवाल को शैतान कहना गलत नहीं होगा शिक्षक जयप्रकाश का सरकार के दियें गये तनख्वाह से पेट नहीं भर रहा है तो वहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी स्वार्थ के लिए सरकारी योजना के तहत कुआँ और हैंडपंप लगवाया हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के बदले में गरीबों से 10, से 20 हजार रुपये दबंगई से वसूली करते हैं रुपये न देने वालों को किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता चाहे वह लाख शिकायत करे जिये चाहे मरे इनलोगों को सिर्फ रुपयों से मतलब है 

शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक जयप्रकाश जायसवाल गरीबों का चूस रहा खून

गांव के कुछ लोगों ने बताया कि शिक्षक जयप्रकाश द्वारा पूरी सरपंच गिरी की जाती है स्कूल में पढ़ाने से ज्यादा सरपंच गिरी व पैसा वसूलने व सरकारी योजनाओं का लाभ स्वयं व अपने चहेतों को देने में लगे रहते हैं वहीं एक तालाब का भी निर्माण कराया गया है जिसमें मजदूरों को रोजगार देने की जगह जेसीबी सारे काम करवाये गये हैं फर्जी मस्टरोल भरकर 10 परसेंट कमीशन पर जिन्होंने ने कभी मजदूरी नहीं कि उनके खाते में पैसा डालकर वसूली करते हैं कोई शिकायत करता है तो मारने की और जेल भेजवाने की धमकियां भी देते हैं अधिकारियों द्वारा सही तरीके से इन सब की जाँच कराई जाये तो शिक्षक जयप्रकाश का भेड़िया होना उजागर होकर सबके सामने आ जायेगा

Post a Comment

0 Comments