धार - मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. हिरालाल अलावा ने षनिवार को षासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय उमरबन के परिसर में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ योजना के तहत आयोजित जनसमस्या निवारण षिविर का माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर षुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने की। इस षिविर में विभिन्न विभागों के 187 आवेदन पत्रों का पंजीयन किया गया। इस षिविर में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस षिविर के मुख्य अतिथि विधायक डा. अलावा ने षिविर के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आमजनता अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित होते है। इसकों देखते हुए यह कार्यक्रम षुरू किया गया है, ताकि आमजनता अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर परेषान न हो। डा. अलावा ने कहा कि ग्रामीणजन इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। षासन द्वारा अनेक लोकहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का जागरूक होकर लाभ ले और अपने जीवन स्तर को ऊॅचा उठाएं।
डा. अलावा ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वे अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखे। वे निष्चित रूप से आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। धार जिले में विद्यार्थियों ने योजनाओं का लाभ लेकर आई.आई.टी., पी.एम.टी. तथा नीट में बड़ी संख्या में उत्तीर्ण हुए है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। डा. अलावा ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाऐंगे। उन्होने कहा कि मनावर विधानसभा क्षेत्र में 56 से 60 गांव फ्लोराईड प्रभावित है। इन गांवों में षुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए 400 से 500 करोड़ रूपये की नर्मदा से पानी लाने की योजना है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाऐंगे। उन्होने कहा कि अस्पतालों में डाॅक्टरों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रयास किए जाऐंगे। मनावर और उमरबन में 100 सीटों की क्षमता का 1-1 अस्पताल स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह सौगात षीघ्र ही मिलेगी।
उन्होने जय किसान ऋण माफी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रथम चरण की ऋण माफी के बाद द्वितीय चरण में किसानों के ऋण माफी का कार्य षीघ्र ही षुरू होगा। उन्होने कहा कि मनावर तथा उमरबन में कन्या षिक्षा परिसर स्वीकृत हुए है। यह षिक्षा परिसर 27-27 करोड़ रूपये की लागत के है। विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम व गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जावेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार योजना के क्रियान्वयन से आमजनता का समय व पैसों की बचत होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक माह में 2 विकासखण्डों में 2 गावों में आकस्मिक भ्रमण तथा खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन के लिए चयन किया जावेगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। श्री वर्मा ने आमजनता से आव्हान किया कि वे भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आएं। जल स्तर में सुधार होगा, तो कुंए, बावड़ी व अन्य जल स्त्रोतों में भी पानी की उपलब्धता रहेगी।
इसके लिए षासन हरसंभव प्रयास कर रही है। ग्रामीणजन अपने खेतों के मेड़ों पर अधिक से अधिक पौध रोपण करे और उन पौधों को सिंचित कर जीवित भी रखे। यदि वे पौधे नही लगाएंगे तो आक्सीजन लेने में भी कठिनाई जाऐगी। सिंचाई के लिए जितने पानी की आवष्यकता है, उतना पानी संचय करे। साथ ही अपनी आक्सीजन की आवष्यकता के अनुरूप पौधे लगाएं और उन पौधों से आक्सीजन की पूर्ति करे। अधिक संख्या में पौधे लगाऐंगे तो पर्यावरण भी संतुलित रहेगा और वर्षा भी पर्याप्त होगी। उन्होने कहा कि वर्षाऋतु बंद होते ही स्टापडेम व नालों में बोरी बंधान कर पानी को रोके, अन्यथा वर्षा का पानी बहकर चले जाऐंगा। समय पर पानी को रोकने का प्रबंध कर लेंगे, तो भूजल स्तर भी बना रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने इस षिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को नियमानुसार बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करे और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करे, ताकि दुर्घटना होने पर अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके। श्री सिंह ने नागरिकों से कहा कि आगामी त्यौहार षांति और सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं जाएं। मुख्य अतिथि डा. अलावा ने 10 हितग्राहियों को मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, खाद्य एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 5 हितग्राहियों को ईट निर्माण, मोबाईल मरम्मत, रेडिमेड वस्त्र निर्माण, सेंटींग कार्य के लिए 21 लाख रूपये की ऋण व अनुदान राषि वितरित की। जिसमें 6 लाख 30 हजार रूपये की अनुदान राषि षामिल है। इसी प्रकार ग्रामोद्योग द्वारा श्रीमती अनिता सोनी को चुड़ी निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की ऋण व अनुदान राषि वितरित की, जिसमें 1 लाख 40 हजार रूपये का ऋण एवं 60 हजार रूपये की अनुदान राषि षामिल है।
इस षिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मेहदाबाई धार्वे, उपाध्यक्ष श्री ओम जोषी, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णन, अपर कलेक्टर राजस्व श्री षैलेन्द्रसिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आनंद वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय, तहसीलदार श्री सी.एस. धार्वे , मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत उमरबन श्री राजेन्द्र दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, खण्ड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री जी.एल. पगार ने किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सत्यनारायण दर्रो ने आभार व्यक्त किया।