करंट की चपेट में आने पर राजमिस्त्री की मौके पर हुई मौत | Karant ki chapet main aane pr rajmistri ki moke pr hui mout

करंट की चपेट में आने पर राजमिस्त्री की मौके पर हुई मौत

करंट की चपेट में आने पर राजमिस्त्री की मौके पर हुई मौत

सिंगरौली (अनिल दुबे) - सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएबी स्कूल के पास निवासी सुनील सिंह के निर्माणाधीन मकान में कार्य के दौरान 11 हज़ार केवी की पारषेण लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री संतोष उर्फ बबलू वैश्य पिता बालकराम वैश्य उम्र 26 वर्ष निवासी कनुहाड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मिस्त्री संतोष वैश्य मकान में प्लास्टर के लिए लोहे की रॉड से भाड़ा लगा रहा था कि अचानक लोहे की लंबी पाइप ऊपर से गुजरी  लाइन से स्पर्श हो गई। जिस कारण विद्युत की चपेट में आकर संतोष वैश्य की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे जहां नाराज मृतक के परिवार को समझाइस देते हुए मृतक के परिवार को ठेकेदार एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग मालिक के द्वारा  7 लाख का चेक दिलाते हुए मामले को शांत कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post