शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत ओड़गडी में समस्याओं से जूझ रहे छात्र | Shashkiy prathmik shala gram panchayat odgadi main samasya se jujh rhe chhatr

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत ओड़गडी में समस्याओं से जूझ रहे छात्र

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत ओड़गडी में समस्याओं से जूझ रहे छात्र

सिंगरौली (अनिल दुबे) - सरकारी स्कूलों में नौनिहालों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते है। लेकिन यह योजनाएं तब बेमकसद साबित हो जाती है तब बच्चों को मूलभूत सुविधाएं ही विद्यालय से न मिल पा रही हो। ऐसा ही एक विद्यालय शहर के ग्राम पंचायत ओड़गड़ी में है विद्यालय निजी कच्चे घर में संचालित है। एक कमरे में सभी कक्षाएं चलती है। यहां पर बच्चों के लिए न तो कोई पानी की व्यवस्था है नही लाइट हैं नहीं शौचालय बना हुआ है।इस भवन में नहीं रसोई घर बना हुआ है।ऐसे में रसोइया बरामदे में खाना बनाती हैं विद्यालय में शिक्षा हासिल करने नौनिहाल आते भी है। लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। 

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत ओड़गडी में समस्याओं से जूझ रहे छात्र

पीने के पानी के लिए बच्चों को दूर दराज हैंडपंप जाना पड़ता है। शौचालय न होने पर बच्चों को इधर उधर जाना पड़ता है प्रधानाचार्य ने बताया कि अनेक समस्याओं से बच्चे जूझ रहे हैं बैठने की ब्यवस्था भी नहीं है नहीं शौचालय निर्माण किया गया है पानी के लिए भी भटकना पड़ता है यह भी कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर शाहब को आवेदन पत्र देकर कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कार्रवाई के नाम कुछ भी नहीं किया गया नहीं कोई सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News