जान जोखिम में डाल छात्रो ने पार किया रपटा | Jaan jokhim main dal chhatro ne par kiya rapta

जान जोखिम में डाल छात्रो ने पार किया रपटा

जान जोखिम में डाल छात्रो ने पार किया रपटा

जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी अधिकारी कर रहे लापरवाही

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के जम्बाडा में छात्र छात्राओं द्वारा अपनी जान जोखिम में डाल रपटा पार करने का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है शुक्रवार सुबह से ही ब्लाक में जोरदार बारिश का दौर था ।लेकिन प्रशासन अलर्ट होने के बजाए दुर्घटना की राह देख रहा था ,जिस समय दर्जनों छात्रों ने रपटा पार किया उस समय बेल नदी पर बाढ़ चल रही थी।जानकारी के मुताबिक जम्बाडा से सोनतलाई ,कोंडरखापा मार्ग पर बेल नदी पर सैकड़ो मिटर लंबाई का रपटा है तथा रपटे की ऊँचाई कम होने से जल्द ही बारिश के पानी से आई पुर में रपटा डूब जाता है ।वही आस पास के ग्रामो के सैकड़ों छात्र छात्राए जम्बाडा स्थित हाईस्कूल में अध्ययन के लिए आते है ।शुक्रवार देर शाम 4 बजे रपटे पर भारी बारिश से बाढ़ शुरू हो गई वही शाम साढ़े 4 बजे छुट्टी के बाद छात्रों ने इस मार्ग से पुर में रपटा पार किया।गौरतलब होगा कि जिला प्रशासन द्वारा बारिश में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया है कि बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से बारिश में सभी रपटे ब्रिजों पर एहतियात के तौर पर पुलिस ,राजस्व अमला ऐसे स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी करे जिससे कोई दुर्घटना न हो लेकिन ब्लाक में अधिकारी जिला अधिकारियों के आदेशो की खुली अवेहलना कर रहे है ।बीते कुछ दिनों पूर्व में भी चन्द्रभागा नदी पर लोगो ने अपनी जान जोखिम में डाल ब्रिज पार किया वही कई लोग ब्रिज पर बाढ़ में सेल्फी खिंचते नजर आए थे ।वही ब्लाक में अगर बोरदेही छिपन्या पिपरिया या अन्य ग्रामो की बात करे तो सभी जगह ऐसे ही लापरवाही के हालात रहे ।जहा लोगो ने नदी पार करने अपनी जान दाव पर लगाई है।वही इस मामले पुलिस थाने में नगर निरीक्षक को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News