जान जोखिम में डाल छात्रो ने पार किया रपटा
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी अधिकारी कर रहे लापरवाही
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के जम्बाडा में छात्र छात्राओं द्वारा अपनी जान जोखिम में डाल रपटा पार करने का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है शुक्रवार सुबह से ही ब्लाक में जोरदार बारिश का दौर था ।लेकिन प्रशासन अलर्ट होने के बजाए दुर्घटना की राह देख रहा था ,जिस समय दर्जनों छात्रों ने रपटा पार किया उस समय बेल नदी पर बाढ़ चल रही थी।जानकारी के मुताबिक जम्बाडा से सोनतलाई ,कोंडरखापा मार्ग पर बेल नदी पर सैकड़ो मिटर लंबाई का रपटा है तथा रपटे की ऊँचाई कम होने से जल्द ही बारिश के पानी से आई पुर में रपटा डूब जाता है ।वही आस पास के ग्रामो के सैकड़ों छात्र छात्राए जम्बाडा स्थित हाईस्कूल में अध्ययन के लिए आते है ।शुक्रवार देर शाम 4 बजे रपटे पर भारी बारिश से बाढ़ शुरू हो गई वही शाम साढ़े 4 बजे छुट्टी के बाद छात्रों ने इस मार्ग से पुर में रपटा पार किया।गौरतलब होगा कि जिला प्रशासन द्वारा बारिश में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया है कि बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से बारिश में सभी रपटे ब्रिजों पर एहतियात के तौर पर पुलिस ,राजस्व अमला ऐसे स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी करे जिससे कोई दुर्घटना न हो लेकिन ब्लाक में अधिकारी जिला अधिकारियों के आदेशो की खुली अवेहलना कर रहे है ।बीते कुछ दिनों पूर्व में भी चन्द्रभागा नदी पर लोगो ने अपनी जान जोखिम में डाल ब्रिज पार किया वही कई लोग ब्रिज पर बाढ़ में सेल्फी खिंचते नजर आए थे ।वही ब्लाक में अगर बोरदेही छिपन्या पिपरिया या अन्य ग्रामो की बात करे तो सभी जगह ऐसे ही लापरवाही के हालात रहे ।जहा लोगो ने नदी पार करने अपनी जान दाव पर लगाई है।वही इस मामले पुलिस थाने में नगर निरीक्षक को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किया।
Tags
dhar-nimad