ओड़गड़ी गाँव का विकास भ्रस्टाचारियो की भेंट चढ़ गया है
सिंगरौली (अनिल दुबे) - जिले के ग्राम पंचायत ओड़गड़ी गाँव का विकास भ्रस्टाचारियो की भेंट चढ़ गया है सरकारी सभी योजनाओं से वंचित हैं ग्रामवासी चाहे कूप निर्माण हो या आवास योजना की बात की जाये वहीं कूछ लोगों ने बताया कि कई जीवित ब्यक्तियों को भी मृत घोषित कर उनके पीबीएल सूची से नाम भी काट दिया गया है अगर कोई आपत्ति करता है तो उसको धमकाया जाता है पूरे गांव में बिजिली, पानी शौचालय, रोड सहीत अन्य कई समस्याओं से जुझ रहे हैं ग्रामवासी, यहां की सड़कें कीचड़ से लबालबल हो गई है सड़क की हालत बद से बदत्तर हो गई है गाड़ी से चलना तो नामुमकिन है लेकिन पैदल चलने वाले राहगीर स्कूली बच्चों को भी गुजरने वाले सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है
ग्रामीणों ने लिखित पत्र देकर इसकी शिकायत विकाश मंत्री, कमलेश्वर पटेल व प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल से भी की है वहीं विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश भी दिया है उसके बावजूद विकास कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसकी वजह से गरीब जनता भी दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हैं,ग्रामवासी त्रस्त हो गए हैं सिर्फ कागजों में विकाश कार्य सिमट के रह गया है।
Tags
dhar-nimad