शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से छात्र - छात्राओं ने जताई नाराजगी | Shashkiy mahavidhyalay main pravesh nhi milne se jatai narazgi

शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से  छात्र - छात्राओं ने जताई नाराजगी

शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से  छात्र - छात्राओं ने जताई नाराजगी

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के सनावद में स्थित शासकीय  महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू की गई जिसमे पहले आओ पहले पाओ योजना की की बजाय मेरिट के आधार पर बच्चों को प्रवेश दिये जाने को लेकर महाविद्यालय में आए छात्र छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रवेश लेने आई छात्रा स्मिता पवार ने बताया कि पिछले 3 महीने से वह महाविद्यालय में प्रवेश के लिए लगातार आ रही है प्रथम चरण व द्वितीय चरण काउंसलिंग के बाद भी मुझे एडमिशन नहीं दिया गया। मुझे उम्मीद थी कि कॉलेज लेवल पर पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत मुझे प्रवेश मिल जाएगा। बावजूद महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा पहले आओ पहले पाओ के जगह मेरिट के आधार पर बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। जिससे सभी में आक्रोश व्याप्त है हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द महाविद्यालय में सीटों को बढ़ाया जाए जिससे कि सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल सके। पूर्व छात्र मोहित यादव  ने बताया कि शासन के द्वारा जहां एक और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए आयाम व योजनाएं चलाई जा रही है वहीं महाविधालय में कम सीटों के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से  छात्र - छात्राओं ने जताई नाराजगी

इस दौरान पूर्व छात्र राहुल मंडलोई ,कुंदन सोनी, राजपाल कवारे, बलराम भालसे, मनोज खेड़े, मोहित वर्मा, कला जमरे, संगीता सोलंकी सिवनी सेन , काजल वर्मा,रितु रोकड़े, दिव्या सोलंकी, क्षमा काछले, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post