निर्धन और वृद्ध आश्रम में भोजन कराया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - इंदौर के व्यवसायी संदीप गर्ग के पिता श्रीनिवास गर्ग का देहांत विगत दिवस हो गया था अस्थि विसर्जन करने के लिए नर्मदा तट खलघाट आए इस दौरान उन्होंने नर्मदा तट पर स्थित वृद्धाश्रम एवं पुल पर निर्धनों को भोजन करवाया उनके इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की उनके साथ संजय मित्तल और अजय गर्ग भी थे जानकारी उपेंद्र शाह ने दी।
Tags
dhar-nimad