सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया ने किया साखा सुरवाही स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के जनपद पंचायत बिरसा सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया द्वारा प्राथमिक शाला शाख़ा, सुरवाही का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें साला के एक शिक्षिका श्रीमती अनीता दमाहे बिना सूचना व आवेदन के अनुपस्थति पाई गई। तत्काल सीईओ द्वारा संकुल प्राचार्य व बीआरसी को इनका एक दिन का वेतन काटने व स्पस्टीकरण लेने को कहा गया। साथ ही मध्ययान भोजन कक्ष में दरवाजा टुटा व साला की छत से पानी टपक रहा है। उस तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए व रसोई घर में चिमनी नहीं बनी पाए जाने पर सचिव व शिक्षक पर कारवाई की निर्देश दिए।
Tags
dhar-nimad