सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया ने किया साखा सुरवाही स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण | CEO ne kiya sakha survahi school ka akasmik nirikshan

सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया ने किया साखा सुरवाही स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया ने किया साखा सुरवाही स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के जनपद पंचायत बिरसा सीईओ श्री गौरीशंकर डहेरिया द्वारा प्राथमिक शाला शाख़ा, सुरवाही का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें साला के एक शिक्षिका श्रीमती अनीता दमाहे बिना सूचना व आवेदन के अनुपस्थति पाई गई। तत्काल सीईओ द्वारा संकुल प्राचार्य व बीआरसी को इनका एक दिन का वेतन काटने व स्पस्टीकरण लेने को कहा गया। साथ ही मध्ययान भोजन कक्ष में दरवाजा टुटा व साला की  छत से पानी टपक रहा है। उस तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए व रसोई घर में चिमनी नहीं बनी पाए जाने पर सचिव व शिक्षक पर कारवाई की निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News