शनिवार को होगा शिक्षक सम्मान समारोह | Shanivar ko hoga shikshak samman samaroh

शनिवार को होगा शिक्षक सम्मान समारोह

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 7 सितंबर 2019 प्रातः 11:00 बजे न्यू जीनियस स्कूल छत्रछाया पिथमपुर मैं शिक्षकों का  सम्मान समारोह रखा गया है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष धार  बालमुकुंद जी गौतम के एवं बीआरसी बदनावर श्रीमान देवनारायण जी गुजराती अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव  कविता प्रदीप द्विवेदी मैं समाज के प्रमुख सम्मानित लोगों की उपस्थिति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के संयोजक डॉ हेमंत हीरोले धार विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेश संजय रघुवंशी ने बतलाया शिक्षक दिवस के उपलक्ष में धार पीथमपुर क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। 

इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी पत्रकार पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के पार्षद वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील हीरामणि सिंह लालू शर्मा राजेश राठौर अर्पित नागरआशिक पटेल आदि ने  की 

Post a Comment

Previous Post Next Post