अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा कलेक्टर द्वारा सम्मानित
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर के गौरव एवं निमाड़ के रत्न इसरो अहमदाबाद में अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रवि कुमार वर्मा का गुरुवार को धार जिला मुख्यालय पर गरिमामय समारोह में धार कलेक्टर श्रीकांत भनोट द्वारा विशेष सम्मान किया गया ।
दरअसल शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में 151 शिक्षकों का सम्मान किया गया । गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं विश्व रिकॉर्ड के रूप में यह समारोह दर्ज है । जिसमें धार जिले के अति विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाता है । इसी तारतम्य में रवि कुमार वर्मा को समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीकांत भनोट के कर कमलों द्वारा श्रीफल-शॉल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल भी समारोह में उपस्थित थी । सम्मान करते समय सबसे बड़ी खासियत यह रही कि रवि वर्मा का परिचय स्वयं जिला कलेक्टर ने सदन से अपने शब्दों में विस्तृत रूप से करवाया । इस अवसर पर रवि वर्मा के पिता रमेशचंद्र वर्मा द्वारा आयोजन समिति को 5555 रुपए अंशदान की राशि प्रदान की गई । इस अवसर पर भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रांत के प्रांतीय संस्कार प्रमुख विजय नामदेव भी उनके साथ थे ।
Tags
dhar-nimad