श्मशान घाट पर ठेकेदार एवं ठेकेदार के गुर्गो का कब्ज़ा
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - तीर्थ नगरी ओकारेश्वर एवं आसपास से आने वाले मुर्दों शव को जलाने के लिए श्री जी मंदिर संस्थान एवं एनएसडीसी द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बनाया शमशान गृह पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के ठेकेदार के एवं उनके लोगों द्वारा बलात कब्जा किया हुआ है जहां जिंदो को बैठने की परेशानी हो रही है तो वही मुर्दों को लेटने के लिए बनाया श्मशान ग्रह पर भी कब्जा किया हुआ है जहां लोगों को जाने में डर लगता है वहां वर्तमान में मजदूर निवास कर रहे हैं
इस संबंध में समाजसेवी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि आरके कंस्ट्रक्शन भोपाल के द्वारा ओकारेश्वर के एवं राजस्व की भूमि ओंकार पर्वत के बीच करोड़ों रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मार्कंडेय संयास आश्रम के पीछे लगभग एक करोड़ की लागत से बनाए गए श्मशान घाट पर ठेकेदार एवं ठेकेदार के गुर्गो द्वारा कब्जा किया गया है
नगर के जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद अध्यक्ष के साथ कीया अभद्र व्यवहार
पिछले दिनों ओकारेश्वर के समाजसेवी दम्पति का अचानक दुखद निधन हो गया था जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं परिजन अंतिम संस्कार के लिए यहां बने श्मशान घाट पर गए थे जब रिमझिम वर्षा हो रही थी श्रीजी मंदिर संस्थान द्वारा मुर्दा एवं साथ में आए लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए श्मशान घाट पर ठेकेदार के लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार कर बदतमीजी की गई थी उस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष अंतर सिंह बारे ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ओंकारेश्वर के कर्मचारियों को बुलाकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे जिसे नगर परिषद के कर्मचारियों ने अध्यक्ष के आदेशों की धज्जियां उड़ाई मन में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना पटेरिया से हमने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को सूचना दी गई है पिछले 5 दिन होने के बावजूद भी ना अतिक्रमण हटा ना राजस्व एवं वन विभाग भूमि पर ठेकेदार के लोगों का कब्जा एवं वाहन बड़े मात्रा में यहां परिवहन किया जा रहा है जिससे वाहनों को भी परिवहन विनियोगम विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है उल्लेखनीय है कि मार्कंडेय संयास आश्रम के पीछे बने सौदा मुर्दा घर के पास इन्हीं ठेकेदार के लोगों द्वारा बर्बरता पूर्वक एक झोपडी में निवास कर रहे मजदूर को दो बच्चों सहित कुचलने की घटना घटित होने के बावजूद भी स्थानीय एवं जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है क्या कहते हैं जिम्मेदार क्या है पूरा मामला में दिखाती हूं अगर श्मशान में अतिक्रमण किया गया है तो उसे तुरंत हटवाने हेतु नगर परिषद सीएमओ से चर्चा कर हटवाने का हटवाया जाएगा श्रीमती ममता के एसडीएम पुनासा
Tags
dhar-nimad