गोपाल मित्र मंडल ने की गणेश स्थापना
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेद) - धन्नड खुर्द वार्ड नंबर 02 अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल के द्वारा गणेश जी की स्थापना की गई। भजन करते हुए ढोल ताशे बजाकर गणेश जी को पांडाल में लाया गया।विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ आरती की गई।सभी भक्तो ने आरती के पश्चात गणपति बप्पा मोरया जयकारो से आवाज लगाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजित परिहार, उपाध्यक्ष अनिल मालवीय, कोषाध्यक्ष पियुष सोनार,सचिव अभिषेक,मयुर सोनार ,संजु चौहान,नितेश आदि द्वारा आयोग कर्ताओं ने व्यवस्था संभालीl भगवान गणेश की आराधना करके सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की।
Tags
dhar-nimad