क्षमापना महापर्व मनाया गया | Shamapna mahaparv manaya gaya

क्षमापना महापर्व मनाया गया

क्षमापना महापर्व मनाया गया

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - अणु स्वाध्याय भवन पर स्थानकवासी जैन श्री संघ ने संवत्सरी के दूसरे दिन स्वाध्यायी श्री प्रदीप श्रीमाल तथा कमलेश संघवी के की उपस्थिति में सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया। इस अवसर पर दोनों स्वाध्यायी बंधुओं का श्री संघ की ओर से संघ के वरिष्ठ सदस्यों व अध्यक्ष प्रकाशचंद्र भण्डारी,उपाध्यक्ष महेंद्रकुमार पीचा, सचिव रवि सुराना,चंद्रसेन झामर,नगीनलाल तलेरा,प्रवीण सोनी,अशोक छाजेड़,अनिल ललवानी,सुभाष झामर,सुरेंद्र कटारिया,सुनील पीचा,शेतानमल ओरा,पंकज वागरेचा, यशवंत बाफना आदि श्रावकों ने किया।इस अवसर पर पदमा छाजेड़,अलका सुराना, श्वेता पीचा सहित अनेक श्राविकाएं उपस्थित थी।  सभी समाजजनों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की एवं क्षमापना पर्व की शुभकामनाएं दी। सरोज कुवाड ने 10 उपवास तथा स्नेहलता वागरेचा ने 9 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। पर्यूषण के दौरान तेले तथा अट्ठाई व मेरू तप करने वालों के पारने का लाभ हंसमुखलाल मिश्रीमल वागरेचा परिवार ने लिया। सकल जैन श्रीसंघ के स्वामी वात्सल्य का लाभ समाजसेवी तथा सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेशचंद्र पूरणमल जैन,वीणादेवी जैन,रिंकू जैन परिवार में लिया। इस अवसर पर  पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया तथा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया भी उपस्थित थे।
संचालन मनीष नाहटा ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post