उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस | Utsah se manaya gaya shikshak divas

उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस

उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस

यूनिसेफ की मांदल टोली के किशोर-किशोरियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतिया

थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज शिक्षक दिवस पूर्ण जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा। सभी के प्रेरणास्रोत एवं महान शिक्षक स्व.डा राधाकृष्णन सर्वपल्ली की पुण्य स्मृति में आज शिक्षक दिवस की धूम भारतवर्ष के सभी शैक्षणिक संस्थानों में हैं। विकासखण्ड मेघनगर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नोगाॅवा के शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल में भी शिक्षक दिवस का अनूठा उत्साह देखने को मिला। नोगावा स्कूल प्रबंधन और यूनिसेफ के अन्तर्गत चलाई जा रही मांदल परियोजना के किशोर-किशोरियों ने भी महान शिक्षक स्व.डा राधाकृष्णन सर्वपल्ली को स्मरण करते हुये अनोखे रूप से शिक्षक दिवस का आयोजन किया जिसमें स्कूली बालक-बालिकाओं, शिक्षकों सहित पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय स्व.सेवी संस्थाओ कें प्रतिनिधियों ने भी अपनी महम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चि की। विद्यालय मं आयोजित इस अनूठे शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरूआत आदर्श शिक्षक स्व.डा राधाकृष्णन सर्वपल्ली के छायाचित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुई तत्पश्चात यूनिसेफ की मांदल टोली के माध्यम से सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढाया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में पुष्प माला से अतिथितियों को स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस चैकी नोगावा के चैकी प्रभारी महावीर सिंग जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि बच्चे ही इस देश का भविष्य है जो आगे चलकर गाॅव और देश का नाम रोशन करेगें और शिक्षक दिवस से हमें यही प्रेरणा मिलती है, कि हम सभी को शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिये और अपने गुरूजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिये जिससे हम अपने जीवन आगे बढ सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें। कार्यक्रम में नोगाॅवा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री.मनीष पालीवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि अनुशासन की जीवन की सफलता की पहली कुंजी है और आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी गुरूजनों का आप सभी से निवेदन है, कि अपने जीवन में अनुशासन सदा बनाये रखे सफलता आपके कदमों में होगी और यही आपसे हमारी गुरू दक्षिणा भी होगी।

उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस

नोगाॅवा हायर सेकेन्डरी स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्व.सेवी संस्था वसुधा विकास संस्थान के रणवीर सिंसोदिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यार्थी जीवन में गुरूओं का महम्पूर्ण योगदान होता है। अच्छे गुरू के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ती में सफल नहीं हो सकता। इसलिये सदैव हमें अपने गुरूजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिये और उनके मार्गदर्शन से हमें अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिये।  कार्यक्रम के इसी चरण में जुलाई माह में कोदरी द वाईस आफ गल्र्स, सिडपा संस्था एवं स्कूल प्रबंधन के विशष सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण में सम्मिलित हुई लगभग 70 किशोरियों को प्रमाण पत्र भी चैकी प्रभारी श्री महावीर सिंग जी की उपस्थिति में वितरित किये गये। विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में स्कूली बालक-बालिकाओं ने क्रमशः अनेक रंगारंग प्रस्तुतिया दी जो कि नोगावा स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को एक बेहतरीन उदाहरण हैं।

उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम नोगाॅवा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री.मनीष पालीवाल के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के अन्य शिक्षकगणों आशा कोल, चेतना मोर, मनोज पालीवाल, रामसिंग डामर, राजेन्द्र सिंग पवार, खेमराज जयसवाल, अजय जोशी, विजय जोशी, नवीन शर्मा, मालजी मुणिया, लता त्रिवेदी, अंजली डामोर, श्रद्वधा जोशी, रोबिन्सन कटारा, गायत्री अलावा सहित कोदरी एवं यूनिसेफ की मांदल टोली के सदस्य मनोज खराडी, पूजा सोनी, शीला डामोर, पिंकी बारिया, ज्योति धाक,  किरण, शिवानी झणिया, कविता चैहान, भावना चैहान आदि किशोर एवं किशोरियाॅ उपस्थ्ति रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के जयदीप ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post