नर्मदा नदी खतरे के निशान के नजदीक | Narmada nadi khatre ke nishan ke nazdik

नर्मदा नदी खतरे के निशान के नजदीक


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में ओंकारेश्वर बांध द्वारा पानी छोड़े जाने पर एक बार फिर नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान 163.980 के बेहद नजदीक पहुँच गया है।बुधवार मध्य रात्रि से जल स्तर बढ़ना प्रारंभ हुआ था। गुरुवार को नर्मदा का जल स्तर 163.550 दर्ज किया है।जो सुबह 8 बजे से स्थिर है।ओंकारेश्वर बांध से और अधिक पानी छोड़े जाने की संभावना है।यदि जल स्तर बढ़ा तो नर्मदा खतरे के निशान को पार कर सकती है।पुल पर यातायात का आवागमन चालू है।यदि जल स्तर 165 मीटर तक पहूँचा तो प्रशासन मोरटक्का पुल से आवागमन बन्द कर सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News