शासकीय चिकित्सालय के गेट पर हुई महिला की सुरक्षित प्रसूति
108 पर कॉल करते ही समय पर पहुँची जननी
थांदला (कदर5 शेख) - जननी सुरक्षा वाहन की अहमियत एक बार फिर सही साबित हुई। पूजा पति मानसिंह मावी उम्र 22 वर्ष निवासी झापादरा को उठे प्रसव पीड़ा के बाद उन्होंने 108 जननी सुरक्षा एम्बुलेंस को डायल कर बुलाया। सही समय पर पॉयलेट राम कुमार धाकड़ डॉ. दीपक गणावा आदि स्टॉफ संग गॉव से महिला को थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची। तभी महिला को तेज प्रसव होने से एम्बुलेंस के प्रशिक्षित स्टॉफ के डॉ. गणावा ने उक्त महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। जच्चा बच्चा (बालक) दोनों स्वस्थ्य है।
Tags
jhabua