राणापुर ब्लॉक में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित | Ranapur block main velnes gatividhiyon ke antargat tikakaran

राणापुर ब्लॉक में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

राणापुर ब्लॉक में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

राणापूर (ललित बंधवार) - राणापुर ब्लॉक की स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्राम उबेराव में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया |साथ ही ग्राम वासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई , मौसमी बीमारियों के बारे में बताया और नॉन कम्युनिकेबल डिसीस के बारे में जानकारी दें |इसके बाद बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिससे बच्चे आनंदित हो उठे |

राणापुर ब्लॉक में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

शुक्रवार को राणापुर ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग से डॉ लोकेश दवे व उनकी टीम द्वारा ग्राम उबेराव के वसना फलिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय संकुल केंद्र टांडी पर वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | डॉक्टर लोकेश दवे ने एएनएम लक्ष्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से गांव की गर्भवती महिलाओं , किशोरियो , बालिकाओं एवं 30 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को संकुल केंद्र पर एकत्रित कर नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस जैसे – कैंसर , डायबिटीज आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी | साथ ही बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता संदेश देते हुए बताया कि अपने आसपास गंदगी होने से मच्छर पनपते हैं और बीमारियां भी फैलती है | इसलिए अपने आसपास गंदगी ना होने दें |इसके अलावा डॉ लोकेश दवे ने मौसमी बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी और कैसे सावधानी बरतें उसके बारे मैं भी विस्तृत रूप से समझाया | सभी बच्चों और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और हाइजीन पर परामर्श भी किया |

स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के बाद शाला प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को चेयर रेस एवं रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया |जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की |विजेता खिलाड़ी सारमति पिता विनोद को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया |

Post a Comment

Previous Post Next Post