चाचा नेहरू बालोद्यान में नगरपालिका ने सफाई कार्य करवाया आरंभ | Chacha nehru baal uddhyan main nagar palika ne safai kary karwaya

चाचा नेहरू बालोद्यान में नगरपालिका ने सफाई कार्य करवाया आरंभ, पानी निकासी की व्यवस्था करने के साथ गंदगी एवं किचड़ की सफाई का कार्य भी हुआ शुरू

चाचा नेहरू बालोद्यान में नगरपालिका ने सफाई कार्य करवाया आरंभ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के पावर हाऊस रोड़ पर स्थित चाचा नेहरू बालोद्यान, जो कि ढलान में स्थित होने से यहां पिछले लंबे समय से पानी का जमाव होने तथा किचड़ एवं गंदगी के कारण उद्यान में सब्जी लगाने वाले व्यवसाइ्र्रयों को अत्यधिक परेषानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए 13 सितंबर, गुरूवार से नगरपालिका ने यहां सफाई कार्य आरंभ करवाया है। जिसके तहत पूरे उद्यान में जगह-जगह गड्ढ़े खोदकर जमा पानी के निकास की व्यवस्था करने के साथ उद्यान को किचड़ एवं गंदगी से भी मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे है।

जानकारी देते हुए नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी एवं सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल ने बताया कि नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के मार्गदर्शन में यह कार्य आरंभ हुआ है। जिसमें नगरपालिका अमले ने 13 सितंबर, गुरूवार को दोपहर यहां तेज बारिश के बीच चाचा नेहरू बालोद्यान की संपूर्ण व्यवस्थाएं देखी, बाद सफाई अमले को भीगती बारिष में यहां सफाई कार्य हेतु लगवाया। गुरूवार को भी तेज बारिश के कारण पूरे उद्यान में पानी का जल-जमाव होने के साथ किचड़ एवं गदंगी के कारण सब्जी व्यवसाईयों की परेषानियों को देखते हुए पानी निकास के लिए जगह-जगह खुदाई कार्य किया गया। साथ ही उद्यान में जमा किचड़ एवं गदंगी का सफाई कार्य भी इस दौरान हुआ।

चाचा नेहरू बालोद्यान में नगरपालिका ने सफाई कार्य करवाया आरंभ

मेन बाजार के स्थायी दुकानदारों के तलघरों में भी जमा हो रहा पानी

तेज बारिष का पानी पिछले कुछ समय से स्थायी दुकानदारों के तलघरों में भी जमा हो रहा है। जिसके कारण तलघरां में रखा उनका सामान खराब होने के साथ ही बारिष का पानी बदबू मारने से भी दुकानदार बेदह परेषान है। इससकी षिकायत वे कई बार नगरपालिका को कर चुके है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी श्री कुरैशी एवं सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि दुकानों के तलघरों में यह पानी संभवत पानी का ढाल एक हिस्से में जमा होने से आ रहा है। इस समस्या की ओर भी ध्यान देते हुए नगरपालिका कार्य कर रहीं है, यह गंभीर समस्या होकर इसके भी निराकरण के प्रयास किए जा रहे है। संभवतः कम बारिश होने पर तलघरों में पानी जमा नहीं होता है, तेज बारिष आने पर जल-जमाव हो रहा है। श्री कुरैशी एवं श्री जायसवाल के अनुसार आगामी दिनों में भी कार्य जारी रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post