सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का झकनावदा नगर में निकला भव्य जुलुस | Satyvadi veer tejaji maharaj ka jhaknavda main nikla bhavy julus

सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का झकनावदा नगर में निकला भव्य जुलुस, निशान हाथ में लिये भक्त नाचते गाते बड़े ही उत्साह के साथ नजर आये, जहरीले जानवरो के कांटने से तेजाजी के नाम की बांधी गई ताती खोली

सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का झकनावदा नगर में निकला भव्य जुलुस

झकनावदा (राकेश लछेटा) - झकनावदा में तेजा दशमी के पावन पर्व पर वीर तेजाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में भक्तो का जन सैलाब उमड़ा सुबह से ही दर्शन को लम्बी कतार देखने को मिली। प्रातः 09 बजे तेजाजी महाराज के मंदिर से निषान हाथ में लिये बेण्ड -बाजो एवं ढोल के साथ वीर तेजाजी महाराज के पण्डा श्री ईश्वर जी राठौड़,नन्दलालजी बर्फा,ज्ञानमलजी राठौड़ का नगर में धुमधाम से तेजाजी महाराज की जयघोष के साथ जुलुस निकाला। जगह-जगह पण्डा जी का पुष्प मालाओं से स्वागत् हुवा। जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुवा स्थानिय मंदिर प्रांगण पहुॅचा जहाॅ आरती के पश्चात् प्रसादी वितरण की गई। जिसके बाद जहरीले जानवरो के कांटने से भक्तो द्वारा वीर तेजाजी महाराज के नाम की तांती बांधी गई। पण्डा ईश्वर जी राठौड़ द्वारा खोली गई। उक्त आयोजन में बोरीया, खिन्दाखो, रूपाखेड़ा, भुरीघाटी, नाडातोड आदि क्षैत्र के भक्तो ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का झकनावदा नगर में निकला भव्य जुलुस

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News