मैं भी छात्रावास में पढ़ा हूं छात्रावास के बच्चों का दर्द समझता हु | Main bhi chhatravas main pada hu

मैं भी छात्रावास में पढ़ा हूं छात्रावास के बच्चों का दर्द समझता हु

मैं भी छात्रावास में पढ़ा हूं छात्रावास के बच्चों का दर्द समझता हु

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मकराम रविवार इंदौर पहुंचे वहां उन्होंने सभी छात्रावास के जवाबदारो  और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली बैठक में पूरे समय उनके साथ धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा मौजूद थे उन्होंने इंदौर के सभी छात्रावास अधीक्षक और संभाग के बीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की  विधायक मेड़ा ने बताया कि एक समय था जब मैं और मंत्री महोदय दोनों छात्रावास में पढ़ते थे इसलिए छात्रावास में पढ़ रहे आदिवासी बच्चों का दर्द भरी समझते है उनके विकास और उन्नति के लिए हर समय तत्पर रहूंगा यह मेरा आप से वचन है इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मेडा ने कई सवाल-जवाब भी किए तथा कई समस्याओं का निराकरण भी मंत्री के समक्ष किये साथ-साथ मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को  धरमपुरी तहसील में आने का निमंत्रण दिया

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेड़ा ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मेड्स ने मंत्री मरकाम सिंह के साथ अन्य कई सुझाव और बातों पर चर्चा की साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर पढ़ रहे बच्चों के साथ लापरवाही ना हो क्योकि यही देश का भविष्य है इनके लिए बेहतर से बेहतर प्रयत्न करें  बाद केबिनेट मंत्री मरकाम सिंह ने भी आवश्यक निर्देश दिए रविवार के दिन पूरे दिन मंत्री के साथ विधायक मेडा इंदौर में रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post