सरकारे आएगी जाएगी पर में चारण समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा - डॉ विक्रांत भूरिया | Sarkare ayegi jaegi pr main charan samaj ke liye hamesha khada hu

सरकारे आएगी जाएगी पर में चारण समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा - डॉ विक्रांत भूरिया

सरकारे आएगी जाएगी पर में चारण समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा - डॉ विक्रांत भूरिया

चारण समाज के आवड़ माता मंदिर निर्माण के लीए जल्द स्वीकृत की जाएगी राशि 

कल्यानपुरा (अली असगर कल्यानपुरावाला) - लगातार वर्षो से भाजपा का समर्थन कर रहे चारण समाज को आजतक भाजपाइयों ने सिर्फ धर्म के नाम पर वोट बैंक समझकर उपयोग किया है हर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को चारण ने समाज ने पूर्ण समर्थन दिया बावजूद आजतक चारण समाज को जितने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने सिर्फ आश्वाशन ही दिया है पहले भी कई बार घोषणा की गई पर उस पर अमल आजतक नही हुआ है आखिर कब तक भाजपा के नेता चारण समाज को अपने वोटबैंक के रूप में उपयोग करेंगे 

सरकारे आएगी जाएगी पर में चारण समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा - डॉ विक्रांत भूरिया

आज आवड़ माता मंदिर पर चारण समाज की बैठक रखी गयी जिसमे मुख्य रूप से युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने शिरकत की बैठक में चारण समाज के लोगो ने समस्याए बताते हुए कहा कि यह आवड़ माता का मंदिर वर्षो पुराना है इस मंदिर से ही चारण समाज है हमारे समाज की नींव ही माँ आवड़ माता मंदिर है जिसकी आज तक किसी नेता ने सुध नही ली है आज हम आपके समक्ष इस मंदिर निर्माण के लिये मांग कर रहे है 

चारण समाज की मांग करने के बाद डॉ विक्रांत भूरिया ने विभागीय मंत्री और अधिकारियों से बात की जिस पर तुरंत तीन लाख पिचोंत्तर हजार की राशि आवड़ माता मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की ओर कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है पर में हमेशा चारण समाज के लिए खड़ा हु कोई भी समस्या हो मुझे आधी रात को  अवगत करवाए। जिसका सभी समाजजनों ने डॉ विक्रांत भूरिया का तहे दिल से आभार माना ओर समाजजनों ने कहा कि आज तक सिर्फ हमारे समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग किया गया ताज पहली बार आपने हमारे समाज के मंदिर के लिए बात की राशि स्वीकृत करवाई उसके लिए चारण समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा ।

इसके बाद डाँ विक्रांत भूरिया ने चारण समाज के बन रहे भवन का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के भवन का कार्य रुकना नही चाहिए इस भवन का निर्माण जल्द पूरा कीजिए इस दौरान बड़ी संख्या में चारण समाज के लोग उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News