17 सितम्बर को मोदी जी का जन्म दिन, सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा - श्री ब्रम्हे | 17 September ko modi ji ka janmdin

17 सितम्बर को मोदी जी का जन्म दिन, सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा - श्री ब्रम्हे   
    
17 सितम्बर को मोदी जी का जन्म दिन, सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा - श्री ब्रम्हे

वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, दिव्यांग आश्रम में कराया जायेगा प्रतिभोज

बालाघाट (टोपराम पटले) - मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे ने बताया कि मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक/अध्यक्ष एवं आर. एस.एस. के पूर्व प्रचारक रवि चाणक्य जी के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को हम सबके लाडले नेता और अखंड भारत के यशस्वी  प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्म दिन मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच पूरे देश मे सेवा दिवस के रूप में मनायेगा। आपने बताया कि इस दिन पूरे देश मे मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रान्तीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा तहसील पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अखण्ड भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्म दिन पर अपने क्षेत्र के वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, दिव्यांग आश्रम, तथा हास्पिटल जा जायें और वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों की सेवा कर, अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों की सेवा कर, दिव्यांग आश्रम में दिव्यांग बच्चो की सेवा कर तथा हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा कर उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन करायेगें। श्री ब्रम्हे ने मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच का उद्देश्य बताते हुवे कहा कि संगठन का उद्देश्य ही सेवा-भाव है। संगठन मा.मोदी जी के विचारों को तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का काम कर रहा है। जिसके लिए मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के लाखों पदाधिकारी पूरे देश के हरेक प्रान्तों तथा जिलो में लगे हुवे हैं।संगठन समाज सेवा तथा रचनात्मक कार्यक्रम भी प्रमुख रूप से संचालित करता आ रहा है। जैसे गरीब बच्चों का निशुल्क सामूहिक विवाह कराना, वृक्षा रोपण कर-पर्यावरण बचाना, स्टॉप डेम बनाकर-जल बचाना, रक्त दान कर-जीवन बचाना, स्वक्ष भारत-सुन्दर भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सायकल यात्रा कर-सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना, आदि अनेकों रचनात्मक कार्यक्रम संगठन के माध्यम से संचालित किए जाते हैं। जिस भारत को गन्दगी मुक्त भारत का निर्माण करने स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है। उसी तरह संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य के नेतृत्व में शिक्षा और चिकित्सा को माफियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए भारत को बचाना है तो शिक्षा माफिया को देश से मुक्त करो तथा भारत को बचाना है तो चिकित्सा माफिया को देश से मुक्त करो का महाअभियान चलाया जा रहा है। और निश्चित ही यह महाअभियान एक दिन जन-आंदोलन बन कर पूरे देश मे उभरेगा और देश से शिक्षा तथा चिकित्सा माफियों माफियों के चंगुल से मुक्त होगा। जो आज आम गरीब आदमी की पहुंच से बहुत दूर है। एक दिन ऐसा आयेगा की आम गरीबों को भी अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा का लाभ मिल पायेगा। श्री ब्रम्हे ने मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रान्तीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा तहसील पदाधिकारियों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में हम सबके लाडले नेता औऱ अखण्ड भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post