लगातार बारिश से बेहाल हालात | Lagatar barish se behal halat

लगातार बारिश से बेहाल हालात


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज सुबह  से ही झाबुआ के मेघनगर में
मूसलाधार बारिश हो रही है l बारिश के चलते बाजार सुनसान नजर आ रहे हैं और
सड़कों पर पानी ही पानी बहता दिखाई दे रहा है सड़कें जलमग्न हो गई है
मेघनगर का प्रमुख गारिया नाला भी उफान पर आ गया है l नाले व खेतो में भी
चारो और पानी ही पानी भर गया हैं । स्कूलों में अघोषित अवकाश जैसे हालात
के चलते झाबुआ कलेक्टर ने शनिवार को एक दिवसीय अवकाश खोसित किया है l
सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते भी कुछ बच्चे स्कूल पहुँचे तो कुछ
बच्चे आज स्कूल नही पहुँच पाए तो वही  मेघनगर बाजरा की कई दुकानें बंद
नजर आई। जिसके चलते कलेक्टर महोदय ने स्कूल की  एक दिवसीय अवकाश खोसित
किया है

सड़कों के दोनों ओर पानी भर गया है l नगर से लगे खेतो में भी पानी भर गया है l   मूसलाधार बारिश को देखते हुए लोग अपने घरों से नहीं निकल
रहे है

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News