सरई पुलिस द्वारा जघन्य हत्या के फरार आरोपी को किया चंद घंटो मे किया गिरफ्तार
सिंगरौली (अनिल दुबे) - जिले के सरई थाना अंतर्गत फरियादी अजमेर सिंह गोंड पिता मनमोहन सिंह उर्फ छोलर सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा0 बाँधपहाड ग्राम पंचायत पोखरी टोला थाना सरई का ग्राम बाँधपहाड में रिपोर्ट किया की मै अपने खेत मे था तभी शाम करीब 04.10 बजे मेरी माँ पार्वती सिंह बताई कि राजू की लडकी गुल्ली बताई कि जगदेव सिंह चिल्ला रहा है के रणभान सिंह मेरे पिता मनमोहन सिंह को खाप दिया है तब मै खेत से घर तरफ आया तो जगदेव सिंह चिल्ला रहा था कि तेरे बाबू को रणभान सिंह टंगारी (कुल्हाडी) से मार दिया है । मै दौडकर रणभान सिंह के घर के पास पहुंचा तो रणभान सिंह हाँथ मे टंगारी लिये अपने घर के बाहर घूम रहा था मुझे देखकर बोला कि इधर आओगे तो तुम्हे भी खांप दूंगा तब मै डर के मारे पहाड तरफ भागा तभी रणभान सिंह टंगारी लिये गाँव तरफ गया तब मै उसके घर के पास जाकर देखा तो उसके घर की ओसारी मे मेरे पिता खून से लथपथ पडे थे काफी खून बहा था पास से देखा तो उनकी सांस बंद थी की रिपोर्ट पर धारा 302 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित कर श्री मान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन,अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेण्डे, SDOP देवसर श्री एल.डी. सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरई निरी. अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर फरार आरोपी की तलास मे रवाना की गई जो कुछ ही घन्टो मे फरार आरोपी रणभान सिंह को जंगल मे घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई अनूप सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक प्रमोद रोहित, सउनि0 रामनरेश शुक्ला , सउनि एस के दुबे, आर0 388 केशव सिंह, आर0 456 वंशलाल प्रजापति ,आर.507 सुनील यादव आर. 278 गणेश मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
dhar-nimad