नर्सिग छात्र संगठन ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोपे 105 पोधे, सांसद रहे मौजूद
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नर्सिंग छात्र संगठन, झाबुआ लगातार ब्लड डोनेशन के लिए जन जागरुकता फेलाने, निर्धन मरीजो की सहायता करने ,जन्मदिवस के मोके पर व्रक्षारोपण करने जेसे सराहनीय कार्य कर रहा है इसी कडी मे आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर नर्सिंग छात्र संगठन, झाबुआ ने मॉ त्रिपुरा नर्सिग कॉलेज परिसर मे 105 पोधो का रोपण किया।
पोधारोपण कार्यक्रम मे ऱतलाम -झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय गुमानसिहं डामोर भी मोजुद रहे ।। सांसद की उपस्थिति मे नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्यो ने इन रोपे गये 105 पोधो को बडा करने का संकल्प लिया।।कार्यक्रम का संचालन सुनील बुनकर द्वारा किया गया और आभार किरण शर्मा ने माना। उपरोक्त जानकारी नर्सिग छात्र सगठन के जिलाध्यक्ष प्रशान्त टगरिया ने दी और बताया की व्रक्षारोपण कार्यक्रम मे मॉ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिग संस्था का विशेष योगदान रहा । और कॉलेज के सभी छात्र – छात्राओ ने पोधारोपण मे सहयोग किया
इस अवसर पर चेयरमैन ओम शर्मा,किरण शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ,कल्याण सिंह डामोर ,शैलेश दुबे, मनोज अरोरा संस्था के शिक्षक जय दुके ,नीलेश त्रिवेदी, नटवरलाल कटारा, सपना भूरिया ,करिश्मा सोनी, मीरून देबनाथ ,किरण सोलंकी, वन विभाग से दीपिका मैडम एव नर्सिग छात्र सगठन के पवन ,आदित्य ,अभिषेक दीपक राठोर आदि सभी सदस्य उपस्थित थे ।
Tags
jhabua