संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ कथा का आयोजन
धार - संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ कथा का आयोजन तिवारी परिवार (महाराज खेडी) वाले के द्वारा श्री साँवरिया सेठ मंदिर त्रिमूर्ति नगर मे 15-9-2019 से 21-9-2019 तक किया जा रहा हैं। श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय वाचन पं श्री लक्ष्मीकांत जी पाठक गरडावद वाले के श्री मुख के द्वारा किया जावेगा अतः सभी धर्म प्रेमी जनता से सविनय अनुरोध हैं कि भक्तिमय श्रीमद् भागवत कथा का लाभ ले, प्रतिदिन भागवत कथा का समय सुबह 11-30 से शाम 4 बजे तक रहेगा।