लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम पौनी मे नक्सलियो ने फेके पर्चे
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौनी जो कि लांजी से महज 5 से 6 किमी की दूरी पर स्थित है के एक टोले मे नक्सलियों के द्वारा पर्चे फेके गए है पर्चो मे नक्सलियो ने देश मे प्रदेश सरकार की योजनाओं को दमन कारी बताते हुए 18 सितम्बर को काम बंद करो का आवाह्न किया है तथा महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ मे नये दलम के विस्तार की बात कही है।