सचिव संगठन की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया | Sachiv sangthan ki bethak maim block adhyaksh ka nirvachan kiya gaya

सचिव संगठन की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया

सचिव संगठन की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 15/09/2019 रविवार को जनपद पंचायत तिरला के सभागृह में मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन में ब्लॉक अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न की गई। बैठक में सर्व सहमति से निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु बहादुर सिंह कटारे ग्राम पंचायत सिंधकुआ को निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन दल प्रभारी भूपेंद्र सिंह मकवाना द्वारा किया गया कार्यकारिणी - उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चैहान, सचिव लोकेश परमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र ताड, सह सचिव संदीप यादव, संतोष सोनगरा, महामंत्री बगदीराम बर्मन, सुरेंद्र बघेल, मीडिया प्रभारी हरिराम सोलंकी, सुरभान मेहवाल, प्रचार मंत्री अमर सिंह डावर, राकेश पटेल।

Post a Comment

Previous Post Next Post