सलीम शेख ने जनाजा वाहन भेंट किया, समाज ने शुक्रिया अदा किया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - समाज के जनाब सलीम शेख कॉन्टेक्टर पीथमपुर वालों ने अपनी मरहूम वाल्दा की पहली बरसी के मौके पर समाज को, समाज की सुविधा के लिए जनाजा वाहन सुपुर्द किया। समाज के रक्तदान करने वालेमोनू शेख ने जानकारी देते हुए बतलाया नायता नौजवान कमेटी के सदर हारिस गजधर ने सभी समाजों जनों की ओर से सलीम शेख का शुक्रिया अदा किया।
Tags
dhar-nimad