ओंकारेश्वर में सात दिवसीय कथा समाज के तत्वाधान में | Omkareshwar main 7 divasiy katha samaj ke tatvadhan main

ओंकारेश्वर में सात दिवसीय कथा समाज के तत्वाधान में


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में अखिल भारतीय दशोरा नागर समाज धर्मशाला ट्रस्ट ओकारेश्वर के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह का आयोजन 5 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बताया कि 27 वर्षों से समाज द्वारा प्रतिवर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है

उसी के तहत पंडित बाल प्रवक्ता श्री पूज्य कृष्णा दीदी खरगोन के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 6 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है स्व जाती बंधुओं नागरिकों से प्रातः 9 बजे से 12  तथा 3 से शाम 6  बजे तक कथा श्रवण करने की अपील की है

हमारा सौभाग्य है तीर्थ नगरी ओकारेश्वर जैसे पवित्र स्थान पर कथा सुनाने का अवसर मिला है हम बड़े भाग्यशाली हैं अनेक क्षेत्रों में बाल प्रवक्ता आदरणीय कृष्णा दीदी अनेक वर्षों से कथा करती आ रही है ओकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post