सहायता समूह को विधायक ने गैस चूल्हे व टंकी वितरित की | Sahayata samuh ko vidhayak ne gas chulhe va tanki vitrit ki

सहायता समूह को विधायक ने गैस चूल्हे व टंकी वितरित की

सहायता समूह को विधायक ने गैस चूल्हे व टंकी वितरित की

जोबट (अली असगर बोहरा) - विधायक सुश्री कलावती भूरीया ने उदयगढ़ के जनपद परीसर में मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह को गैस कनेक्शन टंकी एवं गैस चूल्हे के वितरण का कार्यक्रम में शामिल हुए, जहा पर उदयगढ़ ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाडी व स्कूलो में मध्यान्ह भोजन भोजन बनाने के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा सभी सहायता समूहों को गैस कनेक्शन टंकी व गैस चूल्हे प्रदान किये गये उसके पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कलावती भूरीया ने सभी सहायता समूहों को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी में मीनू के अनुसार भोजन बनने चाहिये, व भोजन को गुणवत्ता भी अच्छी होना चाहिए, क्योंकि आंगनवाड़ी व स्कूल के सभी बच्चे अपने ही होते है, 

सहायता समूह को विधायक ने गैस चूल्हे व टंकी वितरित की

और निर्देश दिया कि अब तक सहायता समूह घर से भोजन बना कर स्कूल में लाता था पर अब ऐसा नही होगा, अब भोजन भवन के किचन में ही बनेगा इस मौके पर जोबट अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिल राठौड़,उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनी बाई अजनार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा तोमर, आई टी सेल अध्यक्ष अश्विन निग्वाल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post